logo

क्राइम कंट्रोल के लिए वाहन जांच क्रम में चालान से पहले तलाशी आवश्यक : अभिजीत कुमार


दरभंगा। मानवाधिकार इमरजेंसी सोशल हेल्पलाइन के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बयान जारी कर बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए वाहन जांच के क्रम में हेलमेट पहने व्यक्तियों की तलाशी भी बेहद महत्वपूर्ण है। अक्सर देखा जाता है कि हेलमेट पहने व्यक्तियों को पुलिसकर्मी नहीं रोकते हैं और यह सिलसिला वर्षों से चलता रहा है जिस कारण अपराधी भी हेलमेट पहन पुलिसिया कार्रवाई से बच निकल किसी घटना को अंजाम देते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अपराध करने वाले व्यक्तियों  की कोई उम्र सीमा नहीं होती है  कई बार उम्र देख कर पुलिसकर्मी  नहीं रोकते हैं। इसलिए हर एक बिंदु पर  गहन जांच-पड़ताल  बेहद जरूरी है अधिकांश अपराध मैं मोटरसाइकिल का ही इस्तेमाल किया जाता है दूसरी और पुलिसकर्मी वाहन जांच के दरमियान सिर्फ चालान कटने पर जोर देते हैं जो अपराध नियंत्रण के लिए पर्याप्त नहीं है जिस कारण क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बावजूद स्थानीय थानों की पुलिस इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं इसलिए हेलमेट लगाएं व्यक्ति या ना लगाएं व्यक्ति की  विधिवत तलाशी के बाद ही चालान की प्रक्रिया होना अपराध नियंत्रण के लिए बेहद महत्वपूर्ण पहल होगा।

126
14725 views
  
1 shares